नई दिल्ली : उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की तरफ कई रक्षा विशेषज्ञ इशारा कर रहे हैं। पूर्व ग्रह सचिव आरके सिंह का कहना है कि जिस तरह से यह आतंकी हमला हुआ है उसको देखकर लगता है कि इस घटना के पीछे आतंकी संगठन तो मुखौटा है जबकि असल में ऐसे हमलों में पाक आर्मी और ISI का हाथ है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत द्वारा बलूचिस्तान का मुद्दा उठाये जाने के बाद पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार प्रॉक्सी वॉर छेड़ रहा है।
17 जवानों की शहादत पर लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सरकार से पाकिस्तान को जवाब देने के बात कह रहे हैं, लोगों का कहना है कि भारत को अब पाकिस्तान को लेकर अपनी पालिसी में आक्रामकता लानी चाहिए। ट्विटर पर कई लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि जल्दी पाकिस्तान का जवाब या जाए।
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है कि ''उरी अटैक के बारे में सुनकर दिल को धक्का लगा है, इसका तुरंत जवाब दिया जाना चाहिए।
ट्विटर यूजर्स मयंक गुप्ता ने लिखा है कि ''प्रिय नरेन्द्र मोदी पूरा देश आपकी तरफ देख रहा है। लोगों ने आपको आपके प्रोमिस के लिए चुना था''
भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह लिखते हैं कि '' यह बेहद दुखी कर देने वाली खबर है 17 शहीद होने वाले जवानों को मेरी श्रधांजलि, अगर पाकिस्तान युद्ध चाहता है तो हम तैयार है।