नमस्तें दोस्तों 🙏🙏
आप सभी दोस्तों को "अभियंता दिवस " (इंजीनियर्स डे) की ढे़र सारी शुभकामनाएं ।🙏🙏💐💐
आज आधुनिक भारत के " विश्वकर्मा " के रूप में प्रतिष्ठित एवं
" भारत रत्न " से सम्मानित " मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी " की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन ,,,,,🙏🙏
अभियंता दिवस की हार्दिक बधाई आप सभी देशवासियों को ।
15 सितंबर को " विश्वेश्वरैया जी " के जन्म दिवस पर ही
" इंजीनियर डे " मनाते हैं ।
बधाई के पात्र वो सभी अभियंता है जिसने देश की संरचना की है , इसने देश के निर्माण में सहयोग और अमूल्य समय दिया है । ऐसे ही एक अभियंता है मेरे पापा "श्री जयप्रकाश सिंह जी "हैं ।
जो जल संसाधन विभाग में कार्यरत हैं । ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है । मेरे पापा मेरी पहचान है .... मेरी प्रेरणा और मेरा अभिमान है । मुझे गर्व है कि मैं एक अभियंता की बेटी हूंँ .....जिसने मुझे हमेशा सिखाया है की हर काम सोच बिचार कर करो , और कुछ भी करने से पहले ये सोचो कि....
"आज की अपेक्षा कल किस तरह अधिक अच्छा काम
कर सकूंँ ......पहले योजना बनाओ ..... गुण - दोष पर समीक्षा करो ....फिर गंभीरता से अध्ययन करो ....अपनी कमियों को
परखो.... देखो , समझो... उसके उपरांत ही कार्य करो " ।
असफलता - सफलता की कुंँजी है...
... और यही हमारी पूंँजी है ।
मन में दृढ़ संकल्प करो ...
फिर कदम आगे बढ़ाओ ।
लाख मुसीबत आ जाए ...
अपने पथ से अडिग ना होना ।
तूफानों से घबराकर...
अपनी मंजिल को ना खोना " ।। 🙏🙏
शत-शत नमन देश के उन लाखों अभियंताओं को जिसने कंप्यूटर विज्ञान , इलेक्ट्रॉनिक्स , सिविल इलेक्ट्रॉनिक , तकनीकी , मैकेनिकल इत्यादि.... सभी क्षेत्रों लगभग बीस लाख इंजीनियर्सो का निर्माण करता है ।
इंजीनियर्स का दिमाग बहुमुखी होता है जो सभी तथ्यों को समझने की चेष्टा रखते हैं ।
फिर से अंत में , मैं सभी इंजीनियर्स को शत .शत नमन करती
हूंँ ..... वो सभी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने देश के संरक्षण और निर्माण में अपना सहयोग दिया ।
तो धन्यवाद दोस्तों .....मुझे आशा है आप सभी को मेरा ये लेख पसंद आया होगा ।🙏🙏💐💐