नई दिल्ली : भारत के खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल े हम सह सकते हैं. लेकिन जो अस्ट्रेलियन मीडिया कर रहा वह हम सह नहीं सकते है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट की तुलना ट्रंप से की . अखबार कि माने तो विराट कोहली क्रिकेट को डोनाल्ड ट्रंप बन गए हैं. वो अपना कानून बना रहे हैं विराट कोहली अपना कानून चला रहे है. आईसीसी और बीसीसीआई विराट का बाल बंका तक नहीं कर पा रहीं है. ऑस्ट्रेलियन मीडिया के हिसाब विराट कोहली से ज्यादा बड़े हो गए है विराट अपनी गलती पर भी माफी नहीं मांगते, उल्टे मीडिया पर सवाल उठाते है. अखबार कि माने तो आईसीसी और बीसीसीआई विराट का बाल बांका तक नहीं कर पा रही है.
यह सवाल वह उठा रहे जिनके अपने खिलाड़ी आपे में नहीं रहते हैं. लेकिन आज उनके आंख में आंख डालकर अगर विराट को बोल रहे हैं तो फिर विराट कोहली पर दबाव बनाया जा रहा हैं. ऑस्ट्रिलीयन मीडिया 12th मेन की तरह विराट के के पिछे पड़ गई हैं. लेकिन सवाल यह कि हिंदुस्तान के जमी में आ कर यहां के कप्तान के बारे में इतने अपशब्द कैसे बोल सकते हैं.एक्पर्टस कि राय माने तो हमने ऑस्ट्रेलिया को सर पर चड़ा रखा है उसकी औकात नहीं है. 70 के दशक में हमारी टीम कमजोर थी लेकिन आज हम उनसे आगे हैं. वह यहीं नहीं थमे विराट को विलेन, कुत्ते-बिल्ली-पांडा से भी कर दी तुलना .