पुणे : IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे रॉबिन उथप्पा का सपना इस टूर्नामेंट के जरिये टीम इंडिया में स्थान बनाने का है. IPL के 10वें संस्करण में बुधवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर उथप्पा मैन ऑफ द मैच बने.
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेल े गए मैच में उथप्पा ने स्टीव स्मिथ की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ 87 रनों की शानदारी पारी खेली और नाइट राइजर्स को जीत दिलाई. वेबसाइट 'आईपीएलटी20 डॉट कॉम' को दिए बयान में उथप्पा ने कहा कि उनका सपना एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलना है.
कर्नाटक के उथप्पा ने कहा, "नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है और मैं वहीं कर रहा हूं. मेरा सपना एक बार फिर नीली जर्सी में (शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया की ड्रेस ) खेलना है. टेस्ट मैचों में भी मैं देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. हालांकि उथप्पा ने माना कि इतने आगे की सोचना थोड़ा मुश्किल है, आपको वर्तमान में रहकर अच्छा प्रदर्शन करना है."
उथप्पा ने कहा, "मैं हमेशा मानसिक रूप से मजबूत रहा हूं. मुझे अपने काम पर पूरा भरोसा है. मैं सच में आश्वस्त हूं और अपने काम का आनंद ले रहा हूं. हमारी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने जो लय हासिल की है, उसे बरकरार रखना जरूरी है.
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के विकेटकीपरों के लिए एक उदाहरण बना रखा है और मैं धीरे-धीरे उसे हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. आईपीएल में उथप्पा कोलकाता टीम की ओर से विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. "