बारामुला/ नई दिल्ली : पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक से सबसे ज्यादा नुकासान लश्करे तैयबा को हुआ था . इंडियन आर्मी की दिलेर कार्रवाई में लश्कर के भी 20 आंतकी मारे गए थे . रेडियो इंटरसेप्ट्स की असेसमेंट रिपोटर्स से यह खुलासा हुआ है. इनमें पाकिस्तान आर्मी और कई आंतकी संगठनो के बीच रेडियो पर हुई बातचीत रिकॅार्ड है.
रिकॉर्डीग इंडियन आर्मी की फील्ड यूनीट्स के पास मौजूद
रेडियो पर हुई पूरी बातचीत की रिकॉर्डींग इंडियन आर्मी की फील्ड यूनिट्स के पास मौजूद है इंडिया संवाद से सरकारी सूत्रो ने बताया कि ' आर्मी डिवीजन की 5 टीमों को केल और दुदनियाल में आतंकियों के लॅान्चिंग पैड्स तबाह करने का जिम्म दिया गया था. अच्छी तरह विचार करने के बाद यह ऑपरेशन 28 और 29 सितंबर की दरमियानी रात शुरू किया गया था. आंतकियों को इंडियन आर्मी की तरफ से किसी कार्रवाई की उम्मीद नहीं थीं वहीं दुसरी तरफ इंडियन आर्मी ने LOC पारकर 4 लॉन्चिंग पैड नष्ट किए थे। ये लॉन्चिंग पैड एक पाकिस्तानी पोस्ट की देखरेख में चलाए जा रहे थे. यह पोस्ट LoC से 700 मीटर की दूरी पर है
ट्रक में लादकर ले गए सभी डेड बॉडीज
सोर्सेज ने बताया कि सफल स्ट्राइक के बाद रेडियो मॉनिटरिंग की गई. इसी दौरान पाकिस्तान आर्मी के वायरलेस मैसेज इंटरसेप्ट किए गए. इनमें लश्कर के कम से कम 20 आंतकियों के मारे जाने की बात कही गई है. ऑपरेशन खत्म होने के बाद पाकिस्तान आर्मी का पीओके में हलचर बढ़ गया. उनके व्हीकल्स(ट्रक) सभी डेड बॅाडिज को लेकर चले गए.रेडियो इंटरसेप्ट्स सेयह बात भी सामने आई है कि सभी डेड बॉडीज को नीलम घाटी में दफना दिया गया. इसी तरह पुंछ के विपरीत दिशा में स्थित बलनोई एरिया में भी लॉन्चिंग पैड नष्ट किए गए, जहां लश्कर के 9 आतंकी मारे गए' सूत्रो ने बताया है कि पाक की 8 नॉर्दर्न लाइट इन्फैन्ट्री के दो जवान भी इस सेक्टर में मारे गए.