जीवन के पथ पर
जीवन के पथ पर हैं कठिनाई बहुत
हार मिले मुझे चाहे जीत मिले
जीवन के पथ पर आगे बढ़ना ही होगा
एक बात इतनी सी खुद को समझाना हैं
ये हैं परीक्षा इससे नहीं घबराना है
मुझे तो अभी जाना है बहुत दूर
ये सफर थम नहीं सकता हैं
मैं थक नहीं सकता हूँ
मुझे तो थमना आता ही नहीं
लोगों ने नयी राहें खोज ली
जिन्हें शोर्टकट कहा गया
मैं उस तरफ मुड़ा ही नही
नतीजे चाहे कुछ भी निकले
शार्टकट से वो खोखली कामयाबी
पा नहीं सकता मैं
यही हैं अदा जीने की मेरे दोस्त
हर कठिनाई को पार पा लूंगा मैं
जीवन पथ पर बढ़ता रहूंगा मैं
जीवन पथ पर चलता रहूंगा मैं...
-अश्विनी कुमार मिश्रा