नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक बयान से पलटने के बाद ट्रविटर पर ट्रोल हुआ #PappuMukarGaya . आपको बता दें कि मार्च 2014 में राहुल गांधी ने कहा था कि ''राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ RSS के लोगों ने गांधी जी की हत्या कर दी थी और आज उनके लोग (BJP) उनकी बात करते हैं.' और अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की तरफ से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि RSS ने गांधी को मारा , राजनिती पंड़ीतों कि माने तो यह सियासी डर का नतीजा माना जा सकता है.
गांधी की हत्या के लिए RSS को जिम्मेदार बताने वाले आरोप से मुकरने के बाद ट्रविटर पर #PappuMukarGaya ट्रोल होने लगा. आपको बता दें कि आरोप से मुकरने के बाद इस अपराधिक मानहानि के केस में RSS कार्यकर्ता ने मुकदमा वापस लेने का प्रस्ताव रखा. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहना थी कि मामला खत्म करने के लिए इतना काफी है. हांलाकि RSS कार्यकर्ता की तरफ से पैरवी कर रहे वकील यू.आर ललित ने अपने मुवक्किल से सलाह लेने लिए समय मांगा है . अगली सुनवाई 1 सितंबर को है.