लखनऊः चुनावी सीजन में सांप्रदायिक रूप से वोटों के ध्रुवीकरण की बिसात बिछनी शुरू हो गई है। भाजपा के उग्र हिंदुत्ववादी चेहरे और फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने अयोध्या में बाबरी ढांचा ढहाए जाने को पार्टी की उपलब्धि से जोड़ दिया है। उन्होंने अयोध्या विवाद पर हाईकोर्ट के फैसले पर नाराजगी भी दिखाई।
यूपी के हमारे तीन मुख्यमंत्री रहे हीरो
भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार में रहे तीनों मुख्यमंत्री हीरो रहे। किसी ने चुस्त-दुरुस्त कानून-व्यवस्था की तो किसी के शासनकाल में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरा।
हाईकोर्ट के बंटवारे का फैसला गलत
कटियार ने अयोध्या विवाद पर दिए हाईकोर्ट के फैसले को गलत बताया। कहा कि कि कोर्ट ने रामजन्म भूमि का एक हिस्सा मुसलमानों को देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। हमने बंटवारे की बात नहीं की थी। अपील में भी बटवारे की बात नहीं की थी, लेकिन कोर्ट ने तीन हिस्से में बांट दिया। दो हिस्सा हिन्दू समाज को दे दिया और एक हिस्सा उन्होंने मुसलमानों को दे दिया, जोकि नहीं देना चाहिए था। यही सुप्रीमकोर्ट में अपील है। यह राम जन्मभूमि है। आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट से भी प्रमाण मिल चुके हैं कि यहां पर भवन है।