नई दिल्लीः इराक की राजधानी बगदाद के पास ट्रक बम धमाके में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसमें ज्यादातर ईरान के शिया तीर्थयात्री थे। हमला बगदाद से तकरीबन सौ किलोमीटर दूर दक्षिण अल हिला के करीब एक पेट्रोल स्टेशन और रेस्त्रा के पास हुआ।
तीर्थ यात्रा से लौट रहे थे लोग
धमाके में ज्यादातर वे लोग चपेट में आए हैं, जो इमाम हुसैन की मौत के 40 वें दिन होने वाली तीर्थयात्रा से लौट रहे थे। पेट्रोल स्टेशन के पास जब वे एकत्र थे, तभी इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ट्रक बम धमाका कर दिया। शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस को शोमाली गांव के पास निशाना बनाया गया। प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख फलाह अल राडी के मुताबिक मरने वाले 80 लोगों में ज्यादातर ईरानी थे। वहीं अपनी न्यूज एजेंसी अमाक के जरिए इस्लामिक स्टेट ने दो सौ लोगों के मारे जाने का दावा किया है।