नई दिल्ली : भारत ने नागपुर टी-20 में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया है. आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए छक्के की जरूरत थी, लेकिन मोईन अली कोई करिश्मा नहीं कर पाए और भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. 145 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 139/6 रन ही बना सकी। इंग्लिश बैट्समैन बुमराह के आखिरी ओवर में 8 रन नहीं बना सके.
भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 144 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल ने 71, मनीष पांडे ने 30 और विराट कोहली ने 21 रन बनाए. जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 139 रन ही बना सकी. मेहमान टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे, लेकिन बुमराह के इस ओवर में वे केवल 2 रन ही बन सके।भारत के लिए आशीष नेहरा ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो और अमित मिश्रा ने 1 विकेट लिया.
ताश कि पत्तो कि बखर गए इंग्लैड़ के विकेट
टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी थी, लेकिन चौथा ओवर मेहमान टीम के लिए बहुत भारी पड़ा. आशीष नेहरा के इस ओवर में इंग्लैंड ने लगातार दो बॉल पर दोनों ओपनर्स के विकेट खो दिए. नेहरा के इस ओवर की पहली बॉल पर सेम बिलिंग्स (12) ने एक ऊंचा शॉट खेल ा, जिसे जसप्रीत बुमराह ने कैच कर लिया. इंग्लैंड को तीसरा झटका 10.1 ओवर में अमित मिश्रा ने दिया. मोर्गन (17) को मिश्रा की बॉल पर पंड्या ने कैच कर लिया. मोर्गन को आउट करते ही अमित मिश्रा ने टी-20 मैचों में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए. एक बॉल बाद ही अमित मिश्रा ने नए बैट्समैन बेन स्टोक्स को भी आउट कर दिया, लेकिन वो नो बॉल निकली. आशीष नेहरा ने ही इंग्लैंड का चौथा विकेट भी लिया। 16.5 ओवर में उन्होंने बेन स्टोक्स (38) को lbw कर दिया. आउट होने से पहले स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए जो रूट के साथ मिलकर 40 बॉल पर 56 रन की पार्टनरशिप की. पांचवां विकेट जो रूट (38) और छठा विकेट जोस बटलर (15) का रहा.