नई दिल्ली: सरकार ने कहा है कि दो- तीन दिनों में 500 रुपये के नए नोटों की सलाई बढ़ जाएगी. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि 2000 और 500 के नोट यहीं डिजाइन किए गए हैं. इन नोटों की सिक्युरिटी फीचर्स यहीं के हैं और काफी पुख्ता हैं.
50 प्रतिशत पुराने नोट बदले जा चुके
उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत पुराने नोट बदले जा चुके हैं. पहले फोकस 2000 के नोट छापने पर था, लेकिन अब 500 के नए नोटों की छपाई पर जोर रहेगा. उन्होंने दावा किया कि गांवों में ज्यादा से ज्यादा कैश पहुंचाई जा रही है.
दो लाख से अधिक एटीएम अपडेट
शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि दो लाख से ज्यादा एटीएम अपडेट किए जा चुके हैं और बैंकों को एटीएम में कैश सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. नोट बदलने में धांधलियों की खबरों पर उन्होंने कहा कि बैंकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक नोट एयरलिफ्ट भी किए जा रहे हैं. 100, 50, 20 और 10 रुपये के नोट भी लगातार छापे जा रहे हैं.