नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जिस मुजफ्फरनगर जिले में लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद सांप्रदायिक दंगे भड़के थे उस मुजफ्फरनगर में लड़कियों के साथ छेड़ छाड़ का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिन नेताओं की भूमिका दंगों के दौरान संदिग्ध थी उन्हीं नेताओं के रिश्तेदार फिर से राह चलती लड़कियों के साथ छेड़ छाड़ कर रहे हैं. स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को जब एक लड़के ने छेड़ा तो लड़की ने इसका विरोध कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और उस लड़के को पकड़ कर थाने ले गई. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो चौकाने वाला था. पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया था वो सपा नेता का साला था. साले की गिरफ्तारी से परेशान जीजी ने थाने में पहुंच कर खूब हनक दिखाई.
सपा महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी का साला है अदनान
पुलिस ने जिस लड़के को गिरफ्तार किया है वो सपा महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी का साला अदनान है. मामला मुज़फ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित नावल्टी चौराहे का है जंहा स्कुल से छुट्टी होने पर वापस घर जा रही दो छात्राओ के साथ मोटर साइकिल सवार सपा महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी के साले अदनान ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दोनों लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर दी और छात्राओ द्वारा विरोध करने पर गाली गलौच करनी शुरू कर दी. वहीँ चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आरोपियों को पकडते हुए घटना की सुचना पुलिस को दी वहीँ मामले की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी अदनान और उसके साथी को थाने ले आयी.
सपा नेता ने थाने में दिखाई अपनी हनक
साले की गिरफ्तारी के बाद सपा नेता राशिद सिद्दीकी तुरंत थाने पहुंचे और पुलिस कर्मियों को अपनी पार्टी का धौंस दिखाने लगे. यही नहीं लड़कियों के परिवार वालों का आरोप है कि सपा नेता के दबाव में पुलिस ने अदनान को छोड़ भी दिया था. लेकिन मौके पर मौजूद हिंदु संगठनों ने जब विरोध करना शुरु कर दिया तो पुलिस ने उसे दोबारा से गिरफ्तार कर लिया.