नई दिल्ली: IPL के 32 वें मुकाबले में गौतम गंभीर और ज़हीर खान आमने-सामने हैं। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। कोलकाता को ये मैच जीतने के लिए 161 रन बनाने हैं।
संजू सैमसन की शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम के ओपनर बल्लेबाज करुण नायर को सुनील नरेन ने जल्द ही पवेलियन भेज दिया। 15 रन बना चुके नायर को नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 60 रन की धमाकेदार पारी खेल ी। उन्हें उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। रिषभ पंत को कूल्टर नाइल ने 6 रन पर एलबीडब्ल्यू जबकि श्रेयस अय्यर को 47 रन पर नाइल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। कोरी एंडरसन दो रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं क्रिस मौरिस को नाथन कूल्टर नाइल ने 11 रन पर वोक्स के हाथों कैच आउट करवाया।
कोलकाता की तरफ से कूल्टर नाइल ने तीन जबकि उमेश यादव और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिए।