HTC का अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'एचटीसी यू' 16 मई को पेश किया जाएगा. कंपनी ने अपने टि्वटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. HTC का ये डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलेगा. इसमें 5.5 इंच क्वैड एचडी (2560x1440 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है.
इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी या 6 जीबी रैम होगी. इसके अलावा लेटेस्ट टीज़र से पता चलता है कि 'एचटीसी यू' HTC का अब तक सबसे पतला स्मार्टफोन होगा.
'एचटीसी यू' में रियर पर 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 362 सेंसर और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल आईएमएक्स 451 सेंसर होने होगा. इसके अलावा, 'HTC U' में रैम के आधार पर 64 जीबी या 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फ़ीचर होने का पता चला है. फोन में क्विक चार्ज 3.0 के साथ 3000 mAh की बैटरी होगी.
HTC U में ऊपर की तरफ़ डुअल स्पीकर और नीचे की तरफ़ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा. स्मार्ट वीडियो जूम सपोर्ट और रियल-टाइम एचडीआर सीन डिटेक्शन के साथ वीडियो और तस्वीरों को बेहतरीन क्वालिटी में फोटो क्लिक की जा सकेगी. एचटीसी यू की तरह 3डी ऑडियो या हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो के साथ चार माइक्रोफोन दिए गए हैं.