
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में लग रहे जनता दरबार में शुक्रवार को सूबे के पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चौधरी फरियादियों कि फरियाद सुनने के लिए हाजिर हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा हम जनता की भावनाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप काम कर रहे है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश के सभी जिले खुले में शौच से मुक्त होंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी उनके साथ समस्याओं के समाधान करने में जुटे रहे.
जनता को मिल रहा है सहज न्याय
श्री चौधरी ने जन सहयोग केन्द्र पर पत्रकारों द्वारा पूंछे प्रश्नों के जबाव देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाने के लिए पंचायती राज विभाग पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहा है. कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि योगी सरकार में अपराध मुक्त उ0प्र0 के लिए संकल्पबद्ध है. आज सरकार में लोगों को सहज न्याय मिल रहा है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो रही है तथा पीड़िता की राहत के लिए त्वारित कार्यवाही हो रही है.राज्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि व्यवस्था बिगड़ी हुई थी। धीरे-धीरे स्थितियां ठीक होगी, हम बेहतरी के लिए काम कर रहे है। जन सहयोग केन्द्र पर जनता की एक-एक समस्या का निराकरण विधिक दायरे में किया जा रहा है। हम गरीब को न्याय के लिए सीधे प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर रहे है।