पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा दिए जाने का मुद्दा मंलगवार को देश की संसद में भी गूंजने वाला है. कांग्रेस ने इसे लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. देशभर में पाकिस्तानी सेना की इस करतूत के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाने के साथ ही लोग सड़कों पर भी प्रदर्शन कर रह हैं.
संसद में आज कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने का मामला उठा. लोकसभा में कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा कि सरकार बताए कि जाधव को बचाने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए. खड़गे ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पीएम मोदी नवाज शरीफ के घर शादी में बधाई देने जा सकते हैं तो उन्होंने जाधव को बचाने के लिए पाकिस्तान से बात क्यों नहीं की.
कांग्रेस के इन आरोपों के जवाब में सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने 13 बार जाधव से मिलने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान अधिकारियों ने मिलने नहीं दिया. इस मामले में सरकार हरसंभव कदम उठाएगी.
नागपुर में लोगों ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर उसे आग के हवाले कर दिया वहीं सोशल मीडिया में भी इसका विरोध हो रहा है. इस बीच कुलभूषण का परिवार अपना घर छोड़कर अज्ञात स्थान पर चला गया है.
उधर पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है. जाधव की फांसी को लेकर भारत ने अपना विरोध दर्ज करवाया है वहीं भारत में पाकिस्तान के उच्चयुक्त अब्दुल बासित ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है. बासित पत्रकारों से सवालों को टालते हुए निकल गए.