लखनऊ : समाजवादी पार्टी की सांसद और सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने वाराणसी में चल रहे मेगा रोड शो पर हमला बोलते कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के तीन दिन तक काशी में डेरा डाले रहने के बाद भी पहला रोड शो फेल हो गया. दूसरे में मज़ा नहीं आया और तीसरा आज है, जिसमें देखिये क्या होता है. उन्होंने चंदौली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम के रोड शो पर ये हमला बोला. यही नहीं मोदी पर हमला जारी रखते हुए समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक डिंपल ने कहा कि मोदी अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते हैं.
डिंपल से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने भी किया था मोदी पर हमला
इससे पहले अभिनेता से नेता बने बीजेपी के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मोदी के वाराणसी में मेगा शो की आचोलना की. चंदौली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने ने बीजेपी से पूछा कि जब जीत का इतना ही भरोसा था तो वाराणसी में सबसे बड़े नेताओं को मैदान में उतारने की क्या जरूरत थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने पूछा कि आखिर ये निराशा क्यों है.
अंतिम राउंड में 40 सीटों के लिए होना है मतदान
आपको बता दें कि यूपी में आखिरी दौर का मतदान 8 मार्च को होना हैं. इस दौर में 40 सीटों के लिए पोलिंग होनी है जिसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की 8 सीटें भी शामिल हैं.