लखनऊः जिन अफसरों पर शांति-व्यवस्था बरकरार रखने की जिम्मेदारी है, जब वही अशांति का सबब बन जाएं तो क्या कहा जाए। अब लीजिए सीतापुर जिले के महोली तहसील के एसडीएम अतुल श्रीवास्तव को लीजिए। इनकी बहादुरी है कि सेना से रिटायर्ड सूबेदार को लात-घूंसो से पीटा। होमगार्डों से भी पिटवाया। बाद में पूछने पर सबको बड़े गर्व से बताते रहे कि हां हमने सूबेदार को खुब पीटा। क्षेत्रीय पत्रकार ने मोबाइल पर उनकी शेखी बघारने की बातचीत रिक़ॉर्ड कर ली तो एसडीएम की बर्बरता की पुष्टि हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह वही एसडीएम हैं, जो क्षेत्रीय सत्ताधारी नेताओं के आगे भी नतमस्तक हो जाते हैं।मगर सेना के पूर्व सूबेदार को पीटना बहादुरी का काम समझ लिए कि शेखी बघारने लगे।
सेना से रिटायर्ड होने पर कर रहे लेख पाल बने सच्चिदानंद ने मांगी थी परीक्षा की छुट्टी
सच्चिदानंद ने 18 साल तक बतौर सूबेदार सेना की सेवा की। इसके बाद रिटायर होने पर पूर्व सैनिक कोटे से लेखपाल की नौकरी हासिल की। इसी के साथ सच्चिदानंद पीसीएस परीक्षा की तैयारी भी करते रहे। परीक्षा नजदीक आने पर वे एसडीएम अतुल के पास छुट्टी मांगने केबिन में पहुंचे। आरोप है कि इससे भड़ककर एसडीएम ने सच्चिदानंद को गिराकर पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से आहत पूर्व सूबेदार ने कहा कि ऐसी बेइज्जती भरी नौकरी से बेहतर है इस्तीफा दे देना।
सुनिए एसडीएम का शेखी बघारने वाला टेप(साभार-भड़ास)