नई दिल्ली : यह एक संयोग ही है इसके अलावा कुछ नहीं . दिल्ली में एयर होस्टस शाकम्भरी जुत्शी ने गुरुवार शाम को एक कब्रिस्तान में मुस्कुराती हुई तस्वीर फेसबुक पर डाली. शुक्रवार सुबह एक एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. वो एक बेंच पर बैठी हैं मुस्कुराते हुए पीछे देख रही है . तस्वीर पर कमेंट करने वालो ने कहा कि वो बहुत प्यारी लग रही हैं उसकी मुस्कान बुहत प्यारी लग रही है लेकिन ये जगह पसंद नहीं है शाकम्भरी को उस जगह पर तस्वीर नहीं लेनी चाहीए.
शाकम्भरी एयर इंडिया में काम करती थीं. वह एयर इंडिया कॅालोनी से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी. वसंत कुंज के रजोकरी में गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी. वहां 36 साल की शाकम्भरी की मौत हो गई. पुलिल घटना स्थल में पहुंची . ट्रक, इनोना को भिडा पाया. घायलो को अस्पताल स्पाइनल इंजरी सेंटर पहुंचाया गया. वहां शाकम्भर की मौत हो गई. और अब उसके मौत के बाद दोस्त शाकम्भरी के फेसबुक पोस्ट पर RIP लिख रहे हैं