नई दिल्ली : मोदी सरकार के ईमानदार छवि वाले केंद्रीय मंत्री जरनल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप गुड़गांव के एक युवक ने लगाया है. इस मामले का एक न्यूज़ चैनल पर खुलासा किये जाने के बाद से केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
भारती सिंह की रिपोर्ट निकली झूठी
हालाँकि चैनल ने अभी तक कुछ खास खुलासा नहीं किया है. लेकिन चैनल ने गुड़गांव में रहने वाले उस लड़के का एक एक इंटरव्यू जरूर चैनल पर प्रसारित किया है, जिसमें वह यह बात कह रहा है कि जरनल वीके सिंह परिवार के साथ उसके घरेलु संबंध रहे हैं. लेकिन कुछ आपसी मतभेदों से उसके और जरनल वीके सिंह के परिवार से दूरियां बढ़ गयीं थीं, बावजूद इसके उसने किसी को ब्लैकमेल नहीं किया.
मंत्री की पत्नी के कारनामों को किया था डीलर ने रिकार्ड
गुड़गांव में रहने वाले युवक प्रदीप चौहान कि मानें तो उसने जरनल सिंह की पत्नी भारती सिंह की उन करतूतों को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया था, जिसमें वह लोगों से ट्रांसफर पोस्टिंग करने के लिए लेनदेन की बात कर रही थीं. दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जरनल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ने पिछले दिनों गुड़गांव में रहने वाले प्रापर्टी डीलर प्रदीप चौहान के खिलाफ दिल्ली के तुगलग रोड स्थित थाने में ब्लैकमेलिंग करने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस क्यों आ गयी हरकत में ?
चूँकि मामला केंद्रीय विदेश मंत्री का था. इसलिए पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर लड़के की तलाश शुरू कर दी. इस बीच प्रदीप के घरवालों ने भी जरनल वीके सिंह की पत्नी के खिलाफ गुड़गांव पुलिस में जाकर शिकायत की और अपने मोबाइल फोन की रिकार्डिंग पुलिस को दी. जिसके बाद प्रदीप और भारती सिंह के बीच समझौता हो गया. लेकिन जब इस मामले कि पड़ताल शुरू हुई तो जरनल वीके सिंह कि पत्नी भारती सिंह की इन करतूतों को प्रदीप ने न्यूज़ चैनल के सामने उजागार किया. चैनल पर प्रदीप ने यह भी बात कही कि अपने दमाद को मंत्रीजी का परिवार मरवा देना चाहता था.
क्या सच में जरनल की पत्नी कर रहीं थीं घर से लेनदेन ?
इसके अलावा यह भी कहा है कि एसपी सिंह नाम का युवक मंत्रालय चला रहा है. फिलहाल यह एसपी सिंह कौन है. इस बात का खुलकर चैनल ने खुलासा नहीं किया है. सवाल इस बात का है कि अगर वाकई जरनल वीके सिंह कि पत्नी भारती सिंह ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए घर पर लोगों से लेन देन करती थीं तो इसे खुलकर क्यों नहीं दिखाया ?