जयपुर : करत के शेख अमद बिन खलिफा अल थानी अपनी पत्नी के साथ रविवार को जयपुर पहुंचे . अपने साथ दो बोइंग से दोहा से जोधपुर पहुंचे है जिसमें सोने-चांदी का समान एक ट्रक में भरकर जोधपुर पहुंचा है शेख अपने रॉयल फैमिली के मैंबर्स के अलावा 46 पर्सनल रिप्रेसेंटेटिव्स भी साथ ले कर आए हैं.
वर्तमान में करत के शासक अमिर शेक तमीम बिन हमद अल थानी के पीता शेख हमद . शाही परिवार को लेने के लिए कारों का काफिला सीधे सिविल एयरपोर्ट के एप्रिन में गया. एयरपोर्ट से शाही लवाजमा उम्मेद भवन पैलेस पहुंचा. जहां उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. पूर्व नरेश गजसिंह ने उनकी अगवानी की.
2 दिन की पर्सनज विजिट पर आया कतर का शाही परिवार 22 नवंबर को दोपहर में स्पेशल फ्लाइट से मुंबई रवाना होगा. उनके साथ पूर्व अमीर शेख हमद अपनी पत्नी मोजाह बिन नासर सहित शाही परिवार और निजी स्टाफ के साथ दो एयरबस कैटेगेरी के प्लेन्स में रवाना हुआ था. आपको बता दें कि शेख अहम वहां से वहां से क्रॉकरी, बर्तन समेत कपड़े, खाने का सामान और दूसरा सामान एक ट्रक में भरकर आया है. इसमें सोने-चांदी के बर्तन भी हैं.