लंदन : भारतीयों के भविष्य की पीढ़ी कद में वर्तमान पीढ़ी से कई ज्यादा ऊँची हो सकती है। ब्रिटेन के एक ताज़ा शोध की माने तो 1914 से लेकर 2014 के बीच भारतीयों की औसत ऊंचाई में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार इन 100 सालों में पुरुषों की ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है और उसकी औसत ऊंचाई 165 सेंटीमीटर (5'5") हो गई है।
जबकि महिलाओं की ऊंचाई में भी बढ़ोतरी हुई है पिछले 100 सालों में भारतीय महिलाओं की लंबाई 5 सेंटीमीटर बढ़ी है और अब उसकी औसत लंबाई 153 (5'1") सेंटीमीटर हो गई है। सबसे ऊंचे पुरुष नीदरलैंड्स के हैं जिनका औसत कद 182.5 सेंटीमीटर है जबकि लात्विया की महिलाएं 169.8 सेंटीमीटर के औसत कद के साथ टॉप पर हैं
रिपोर्ट के अनुसार इंसानों की लंबाई पर किया गया यह शोध 18.6 मिलियन लोगों पर किया गया जिसमे 200 देश शामिल हैं। इस स्टडी के लिए 800 शोधकर्ताओं को शामिल किया गया था। रिपोर्ट में पाया गया है कि जिन 100 देशों के लोगों की लंबाई में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है वह यूरोपियन देश हैं। औसत ऊंचाई के मामले में भारतीय पुरुष 178वें नंबर पर जबकि महिलाएं 192 नंबर पर हैं।