नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में देश की निगाहें जिम्नास्टिक्स के वॉल्ट फाइनल मुकाबलों पर लगी रहीं। लेकिन दीपा कर्मकार फाइनल में मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं। उनका औसत स्कोर 15.066 रहा। मैच हारकर भी अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है। दीपा की इवेंट के बाद से ही वो भारत में ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई, सहवाग से लेकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन ले लिए ट्विट करके बधाई दी।
दीपा कर्मकार के लिए लिए गए कुछ ट्विटस -
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "जिमनास्टिक, जिसके लिए भारत में मूलभूत सुविधाओं की बेहद कमी है, उस खेल के लिए पूरे भारतवासियों को आधी रात को इकट्ठा करने के लिए आपको बहुत शुक्रिया."
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "दीपा कर्मकार. आप भारत का गर्व हो. आप जैसे लोग ही हम सबको अपनी ज़िंदगी में बेहतर करने की प्रेरणा देते हो. आपको बहुत बधाई."
फ़िल्मकार शेखर कपूर ने भी ट्वीट करके दीपा को बधाई दी, उन्होंने लिखा की , "सवाल मेडल जीतने का नहीं है. सभी प्रचलित मान्यताओं और रीति रिवाज़ों को तोड़कर आगे बढ़ना और साबित करना कि आपसे बेहतर कोई नहीं, इसके लिए दीपा हमारी प्रेरणा स्त्रोत हैं."
केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लिखा की -
कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी ट्विट करके दीपा को बधाई दी, उन्होंने लिखा की -