लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई कल अपनी पहली बैठक में उपाध्यक्ष पीएन सिंह ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए है कि जनता की समस्याओं और शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाये।इसमें लापरवाही हुई तो संबंधित की जावाबदेही तय करते उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को स्पष्ट किया कि सब लोग अपना कार्य पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करें। किसी भी कर्मचारी द्वारा अनैतिक रूप से पैसों की माग की गई और उसकी सत्यता मिली तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होने कार्यालय में समय से आने जाने की व्यवस्था तत्काल शुरू करने के निर्देश भी दिए।
कहा कि बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था के आधार पर ही कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाएगा। उन्होने यह भी कहा कि सही कार्य करने में कोई संकोच न करें। अच्छे कार्यों व सुझावों को मेरे वाटसअप पर प्रेषित कर सकते है। बैठक में अपर सचिव सीमा सिंह, संयुक्त सचिव धनंजय शुक्ला, एनएन सिंह, मुख्य अभियंता ओपी मिश्र, नजूल अधिकारी छोटे लाल मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
उपाध्यक्ष पी एन सिंह ने बैठक में प्रवर्तन विभाग के अभियंताओं को निर्देश करते हुए कहा कि सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए। अवैध निर्माण मिलने पर उसे सील भी किया जाए। सील होने के बाद नियामनुसार कार्यवाही पूरी होने पर ही सील खोली जाए।
एलडीए सचिव जयशंकर दुबे ने प्रधिकरण में जनशिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के एक माह में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि किसी भी शिकायत का निस्तारण एक माह में न होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की जावाबदेही सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जाएगी।