नई दिल्ली: केंन्द्रिय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला में थी। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर जमकर हमला बोला। स्मृति ने बिना नाम लिए कहा कि 2014 में लोकसभा के चुनाव के दौरान खूब घोटालों की चर्चा होती थी। एक दामाद जी थे जो खूब चर्चा में रहते थे। कांग्रेस राज में जमीन खरीद फरोख्त में खूब घोटाला किए लेकिन, अब वह यहां नहीं दिखते।
14वें नंबर से 5वें नंबर पर ला दिया
स्मृति ईरानी ने खट्टर सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा को बिजनेस की दृष्टि से कांग्रेस ने देश में 14वें नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन भाजपा की मनोहर सरकार ने दो साल में आज हरियाणा को ईज आफ डूईंग बिजनेस में पांचवें नंबर पर ला दिया है।
निफ्ट की आधारशिला रखी
स्मृति ईरानी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की आधारशिला रखी। निफ्ट पंचकूला के पार्ट-2 में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इसका निर्माण 10.45 एकड़ क्षेत्र में होगा।