नई दिल्ली : सोशल मीडिया के बढ़ते नेटवर्क को देखकर अपनी प्रसिद्धि का बखान करने के लिए वालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन भी अब फेसबुक पर अपने प्रशंसकों से लगातार रूबरू होंगीं. दरअसल बालन ने भी बढ़ते सोशल मीडिया के दायरे को ध्यान में रखते हुए अपना खाता फेसबुक पर खोल दिया है.
वास्तविक संवाद के लिए तैयार हूं : बालन
हालांकि विद्या का ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पहले से एकाउंट था, लेकिन वह बहुत सक्रिय नहीं थीं. वह अपनी आगामी फिल्म ‘‘ कहानी 2 , "दुर्गा रानी सिंह’’ के प्रदर्शित होने के पहले फेसबुक से जुडीं. विद्या ने एक बयान में कहा कि फेसबुक पर होना रोमांचक है. उन्होंने कहा कि उन्हें वह क्षण काफी अच्छा लगा जब उन्होंने पेज की शुरूआत की और लोग सवाल करने लगे. उन्होंने कहा कि वह वास्तविक संवाद के लिए तैयार हैं.
2 दिसंबर को प्रदर्शित होगी फिल्म
फिलहाल ‘‘कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह’’ 2012 की सुजय घोष निर्देशित फिल्म ‘‘कहानी’’ का सिक्वल है. यह फिल्म दो दिसंबर को प्रदर्शित होगी और इसमें अर्जुन रामपाल ने भी अभिनय किया है.