नई दिल्लीः मौका लखनऊ में आइटी विशेषज्ञों की क्लास लेने का था तो अमित शाह ने उनमें जमकर चाबी भरी। बताया किस तरह से सोशल मीडिया पर विरोधी दलों को हल्के-फुल्के अंदाज में मगर सधे और सटीक तेवर के साथ घेरना है। बातों ही बातों में शाह ने कई वन लाइनर-टू लाइनर भी इस्तेमाल किए। बोले कि सपा-बसपा तो यूपीए सरकार की बैसाखी रहीं हैं। कांग्रेस ने सपा-बसपा की मदद से ही जमीन, आकाश, पाताल, अंतरिक्ष हवा...हर मुमकिन जगह घोटाले ही घोटाले किए। अमित शाह ने देश के विकास के लिए यूपी का जीतना बहुत जरूरी बताया। इसके लिए भाजपा सरकार बनाइए,परिवर्तन लाइए,विकास लाइए का नारा भी दिया।
राहुल-नितीश होंगे वोटकटवा
अमित शाह की नजर में यूपी विधानसभा चुनाव में राहुल की कांग्रेस व नितीश की पार्टी राजद की भूमिका वोट कटवा से ज्यादा नहीं होगी। साथ ही उन्होंने यूपी का विकास करने में बुआ-भतीजे यानी मायावती और अखिलेश को नाकाबिल बताया। लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के बीआर अंबेडकर सभागार में आईटी सेल विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का टॉस्क सौंपा।
जो 70 साल तक कुछ न कर पाए वो हिसाब मांगते हैं
वर्कशॉप में अमित शाह ने सपा-बसपा पर खूब तंज कसे। कहा कि अखिलेश और बहन जी दोनों मोदी सरकार से हिसाब मांगते हैं। अगर ये लोग बहरे नहीं हैं तो सुन लें मोदी जी ने जो किया है, वो आप और आपके साथी 70 साल में भी नहीं कर सके। अमित शाह ने कहा कि मायावती-मुलायम 10 साल तक केंद्र में कांग्रेस के बैसाखी बने रहे। हम जब 2019 में आएंगे तो चुनाव के समय एक-एक पाई का हिसाब देंगे। अभी तो अखिलेश बाबू को पूरे पांच साल का हिसाब देना होगा, क्योंकि 2017 में यूपी चुनाव होने वाला है।
मनमोहन लिखा भाषण पढ़ने विदेश जाते थे
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ाया है। पहले मोदी पन्नी में लिखा भाषण लेकर विदेश जाते थे और पढ़कर चले आते थे, आज मोदी का विदेशी सरजमीं पर जमकर इस्तकबाल होता है। वह सम्मान मोदी का नहीं पूरे देश का है। दस साल तक किसी ने कांग्रेसराज में पीएम की आवाज ही नहीं सुनी।