मुंबई : विद्या बालन की अगली फिल्म 'बेगम जान' के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया. विद्या बालन इस फिल्म में वेश्यालय चलाती है. इस फिल्म का गाना प्रेम में तोहरी रिलीज किया गया है. इस गाने को कम्पोज़ किया है आशा भोसले और अनु मलिक ने. ऐसा लग रहा है कि यह गाना जैसे सेक्स वर्कर की जिंदगी की पूरी कहानी बयां कर रहा हो।
यह फिल्म बंगाली फिल्म 'राजकहिनी' का हिन्दी रूपांतरण है. मेकर्स ने इस फिल्म का पहला सॉन्ग 'प्रेम में तोहरे' लॉन्च किया है, जो आपके दिल को छू लेगा. देखें वीडियो