लखनऊ: लखनऊ जिला शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं अविजय चेस अकादमी द्वारा संचालित सन्डे ओपन चेस टूर्नामेंट, अंडर 16 और अंडर 12 आयु वर्गों मैं खेल ा गया.।
ओपन वर्ग में हाई कोर्ट डिस्पेंसरी के अर्जुन सिंह 4.5 अंक अर्जित कर विजेता बने.।वहीँ अलोक वर्मा, प्रियांशु सिंह और मोहित सिंह ने 3.5-3.5 अंक अर्जितकिये परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के चलते वे क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर रहे.
विकल्प मिश्रा तथा जगजीत सिंह ने 3-3 अंक अर्जित किये परन्तु बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के कारण विकल्प को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ और जगजीत को छठे स्थान परसंतोष करना पड़ ।
रविवार को हुई इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण गोंडा जनपद से सबसे कम उम्र के कुशग्र किशोर सिंह थे। 3 वर्ष 6 माह आयु वाले कुशाग्र ने 11 वर्षीय लखनऊ की बालिका को अपने कुशल खेल से छकाकर दर्शको का मन मोह लिया।