मुम्बई : पहली बार हुआ है जब किसी मलयालम फिल्म ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इतना बड़ा अवार्ड जीता है। मलयालम फ़िल्मकार सनल कुमार शशिधरन की मलयालम फिल्म 'सेक्सी दुर्गा' को अंतरराष्ट्रीय रॉटरडैम फिल्मोत्सव में हिवोस टाइगर अवॉर्ड से नवाजा गया है। फिल्म की टीम को पुरस्कार के तौर पर 40,000 यूरो (तकरीबन 29 लाख रु) नकद राशि मिली।
निर्देशक सनल कुमार शशिधरन की ये तीसरी फ़िल्म है, अपनी पहली फ़िल्म के लिए उन्होंने क्राउड फंडिग की मदद से बनाई थी। इस फिल्म के टाइटल को लेकर भारत में विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। भारत में देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। इस फिल्म में दुर्गा को पूजने और फिल्म की मुख्य किरदार दुर्गा के साथ वास्तव में होने वाले व्यवहार को दिखाया गया है। केरल की पितृ सत्तात्मक समाज की कहानी पर आधारित इस फिल्म में राजश्री देशपांडे ने दुर्गा का किरदार निभाया है।
फ़िल्मकार अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि यह फिल्म किसी देवी के बारे में नहीं है इसलिए परेशान न हों। सनल ने इससे पहले, पिछले साल राजनीति पर आधारित व्यंग्यात्मक फिल्म 'ओझिवुदिवासाते काली' का निर्देशन कर खूब लोकप्रियता बटोरी थी।