नई दिल्लीः थाईलैंड के हुआहिन में समुद्र किनारे बने रिजॉर्ट में लगातार तीन बम विस्फोट में महिला समेत चार लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं एक दर्जन से अधिक विदेशी पर्यटक घायल हो गए। इस घटना से थाईलैंड में सनसनी फैल गई। हालांकि अभी थाइलैंड सरकार ने आतंकी हमला करार नहीं दिया है। पुलिस जांच कर रही है। मगर माना जरूर जा रहा है कि यह आतंकियों की ही करतूत है।
गमलों में रखे गए थे बम
थाइलैंड पुलिस के मुताबिक बम पौधों के गमलों में रखे गए थे। मोबाइल के जरिए धमाका किया गया। तीनों बम धमाके आधे घंटे के अंदर हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदेशी पर्यटकों को लुभाता है यह रिजॉर्ट
थाइलैंड के हुआहिन में समुद्र किनारे स्थित जिस रिजॉर्ट में धमाके हुए वह रिजॉर्ट विदेशी सैलानियों के बीच काफी मशहूर है। कहा जा रहा कि इसी वजह से हमलावरों ने धमाका किया।