रांची : जी हां अगर आप रांची में ट्रैफिक हवलदार से बदतमीजी करी तो मंहेगा पड़ने वाला है. क्योंकी यहा सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बटना कैमरा से लैस कर दिया गया है और इसकी ट्रैनिग आज पुलिस कंट्रोल रुम में दी जा रही है.
झारखंड ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए 100 बटन कैमरे मंगाए गए हैं. इस बटन कैमरे से 3 घंटे तक लगातार रिकॉर्डिंग हो सकती है. काफी दिनों से ट्रैफिक पुलिस इसके लिए प्रयासरत थी. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बटन कैमरा के संबंध में पुलिसकर्मियों को बताया कि इसका प्रयोग प्रतिदिन करना है. ताकि ट्रैफिक पुलिस पर किसी तरह का आरोप ना लगे. आए दिन आरोप लगते हैं कि ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने की जगह वाहन चालकों से रिश्वत मांगी. अब सचाई सामने आ जाएगी. बटन कैमरे का इस्तेमाल सोमवार से रांची के 41 ट्रैफिक पोस्ट पर किया जाएगा.