देहरादून: कुछ बरस पहले केदारनाथ में हुई एतिहासिक त्रासदी के बावजूद देवभूमि के इस मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस वर्ष तो श्रद्धालुओं के आगमन के सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए 9 लाख का आंकड़ा पार कर लिया। बद्रीनाथ उत्तराखंड में केदारनाथ से कुछ दूरी पर स्थित बद्रीनाथ धाम पर भी श्रद्धालुओं का भारी तांता रहा। इंडिया संवाद से बातचीत के दौरान श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि पिछले साल केदारनाथ मंदिर में 1.5 लाख श्रद्धालु पधारे थे लेकिन इस बार यह संख्या दोगुनी हो गई।
इंडिया संवाद से बातचीत के दौरान श्रा बदरीनाथ-श्री केदारनाथ समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर समिति के द्वारा यहां मंदिर के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है। इस बार केदारनाथ के पठ भैयादूज के दिन बंद कर दिये गए लेकिन जब अगली बार मंदिर के पठ खुलेंगे तो नज़ारा और भी भव्य होगा।