नई दिल्ली : अमेरिका में भारतीयों पर रहे हमलों के बाद अमेरिकी मीडिया में एक नई बहस शुरू हो गई है। कई भारतीय अमेरिकियों ने हिंदुत्व का कथित रूप से नकारात्मक चित्रण करने वाला कार्यक्रम दिखाने को लेकर सीएनएन की आलोचना की है। अमेरिका में ट्रम्प और मीडिया एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। अमेरिकी हिन्दू मानते हैं कि चूंकि हिंदुओं ने ट्रम्प का चुनाव में समर्थन किया इसलिए मीडिया उनकी आलोचना कर रहा है।
‘बिलीवर विद रेजा अस्लान’ शीषर्क से छह कड़ियों वाली ‘‘धार्मिक रोमांचक श्रृंखला’’ का कल प्रीमियरो गया। इस कार्यक्रम में हिंदू संप्रदाय अघोर से जुड़े तथ्यों एवं मिथकों के बारे में बताया गया है। जाने माने भारतीय अमेरिकी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े समर्थक शलभ कुमार ने कहा, ‘‘यह हिंदुत्व पर घटिया हमला है।’’
कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हिंदुत्व पर इसलिए हमला किया जा रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में हिंदू अमेरिकियों ने चुनाव प्रचार मुहिम में ट्रंप का समर्थन किया था।’’ रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन के संस्थापक कुमार ने एक ट्वीट करके कहा, ‘‘मैं परिकल्पना पर आधारित बिलीवर को प्रसारित करने के लिए रेजा अस्लान और सीएनएन की निंदा करता हूं।
यह हिंदुओं पर घटिया हमला है।’’ सीएनएन के कार्यक्रम के विरोध में कई अन्य लोगों एवं संगठनों ने कुमार के सुर में सुर मिलाया। वर्ष 2004 में कैलिफोर्निया की पुस्तकों में हिंदुत्व के गलत चित्रण को हटाने के लिए प्रयास शुरू करने वाले समुदाय के एक नेता खांडेराव कंद ने कहा, ‘‘जब हम अल्पसंख्यकों पर असहिष्णु हमले होते देख रहे हैं, ऐसे में यह श्रृंखला प्रसारित करने से और गलत चित्रण एवं पक्षपात होगा और इससे घृणा अपराध बढ़ सकते हैं।