"आखिर टमाटर गायब कहाँ हो जातें हैं। "
मेरी पडोसिन हैरान-परेशान सोच रही थी। जब तक कच्चे रहते हैं तब तक दिखाई देते हैं। और फिर गायब🤔🤔
हमारा घर आमने-सामने है। उनके घर की पूरी फाउण्डेशन हो रही थी। लेकिन आधे में बना हुआ था और आधा खुला था।🏡🏠
खुली जगह के कोने में टमाटर का एक पौधा उग आया था। उसमें टमाटर लगने लगे थे ।मेरी पडोसिन रोज सुबह टमाटर के पौधे को देखतीं। पत्तों को उल्टा पुल्टा करके।और फिर थोड़ा मुँह बना लेतीं। 🍅🍅
एक दिन हम दोनों बाहर खड़े खड़े बातें कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि मेरे टमाटर के पौधे को मैं रोज देखतीं हूँ इसमें कच्चे टमाटर तो दिखाई देते हैं लेकिन थोड़ा लाल सा होते ही गायब हो जाता है पता नहीं कहाँ चले जाते हैं। 😒😒
मेने कहा शायद चूहे खा जाते हो । 🤔🤔
उनने कहा कि चूहे को पके टमाटर पसंद हैं ।कच्चे नहीं खाता है। अजीब बात है। 🤔🤔
वो रोज चौकसी करतीं। और आखिर एक दिन चोर पकड़ा गया। उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि चुप चाप से बाहर निकल कर आओ या खिडकी से बाहर देखो।🤫🤫
मैं खिडकी के पास गई उनके घर की तरफ देखा
अरे यह क्या!!!!!
मेरा बेटा 😳😳
फिर हम दोनों चुपचाप अपने अपने घर के बाहर आऐ। मेरा दो-ढाई साल का बेटा टमाटर के पौधे के पास बैठा बैठा मजे से टमाटर खा रहा था। 😋🥴
हम दोनों एक-दूसरे को देख मुस्कुरा दीं।😊😊
मेरे बेटे ने भी हम दोनों को देख लिया लेकिन वो बेफिक्र होकर टमाटर के मजे लेने लगा। वो टमाटर के स्वाद में डूबा हुआ था और हम दोनों उस चोर की सजा सोच रहे थे। 🤩🤩
आखिर चोर पकड़ा गया। लेकिन उस चोर को देख कर मेरी पडोसिन का गुस्सा गायब हो गया था। 🥰🥰
🥰🥰🥰🥰🤩🤩🤩🤩🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰