नई दिल्ली: आईपीएल के 42वें मुकाबले में दिल्ली और गुजरात के बीच हुये मैच में दिल्ली ने शानदार जीत हांसिल की. फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक के अर्धशतक की बदौलत 208 रनों की चुनौती पेश की. लेकिन दिल्ली के ऋषभ पंत और संजू सैमसन की तूफानी पारियों ने दिल्ली को 7 विकेट से जीत दिला दी. गुजरात पर प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
इस सीजन में अब तक खेल े गए नौ में से तीन मैचों में जीत के साथ दिल्ली आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है, वहीं गुजरात 10 मैचों में से तीन में जीत हासिल कर सातवें स्थान पर है. दिल्ली के कप्तान जहीर अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसलिए, टीम की कमान करुण नायर के हाथों में ही है.
इस मैच के लिए दिल्ली में तीन बदलाव किए हैं. क्रिस मोरिस, एंजेलो मैथ्यूज और जयंत यादव के स्थान पर टीम में शाबाज नदीम, पैट कमिंस और मार्लोन सैमुएल्स को शामिल किया गया है. सैमुएल्स इस मैच से आईपीएल में दिल्ली के लिए पदार्पण किया.
हाईलाइट्सः पहली पारी
गुजरात की ओर से मैक्कलम और स्मिथ ओपनिंग करने आए. दोनों का विकेट जल्दी ही गिर गया. मैक्कलम को रबाडा ने आउट किया और ड्वेन स्मिथ रन आउट हो गए. इसके बाद कप्तान सुरेश रैना ने पारी को संभाला. 5 ओवर में गुजरात का स्कोर पहुंचाया 46 रन. सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक का प्रहार जारी रहा. मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम और सैमुअल्स की धुनाई करते हुए गुजरात का स्कोर 10 ओवर में 90 के पार पहुंचा दिया. 14वें ओवर में सुरेश रैना रन आउट हो गए. उन्होंने 43 गेंद में 77 रनों की नायाब पारी खेली. इस वक्त गुजरात का स्कोर था 144 रन. दिनेश कार्तिक ने एक छोर से आक्रमण जारी रखा. 15वें ओवर में कमिन्स ने उन्हें चलता किया. कार्तिक ने 34 गेंद में 65 रन बनाए. इशान किशन को भी कमिंस ने आउट किया. फिंच ने कुछ अच्छे शाट खेले लेकिन उन्हें रबाडा ने आउट किया. रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंद में दो छ्क्के लगाए और 208 रनों का लक्ष्य दिया.
हाईलाइट्सः दूसरी पारी
दिल्ली की ओर से ओपनिंग के लिए संजू सैमसन और करुण नायर आए हैं. सांगवान की गेंद पर करुण नायर आउट हो गए. उन्होंने 11 रन बनाए. संजू सैमसन ने 31 गेंद में ताबड़तोड़ 61 रन बनाए. ऋषभ पंत ने आज कहर बरपाया. उन्होंने 43 गेंद में 97 रन की पारी खेली. बासिल थम्पी ने आउट किया.
दिल्ली डेयरडेविल्स(प्लेइंग इलेवन): करुण नायर (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, शाबाज नदीम, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, पैट कमिंस, मार्लोन सैमुएल्स और मोहम्मद शमी।
गुजरात लायंस(प्लेइंग इलेवन): सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्लम, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वेन स्मिथ, इरफान पठान , बासिल थंपी और अंकित सोनी।