नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर उरी में हुए बड़े आतंकी हमले से देश गुस्से में है तो मोदी सरकार ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है .
17 जवान शहीद और 10 जख्मी हुए
आपको बता दें कि रविवार की तड़के सुबह उरी में सेना मुख्यालय पर पाकिस्तान से आए 4 आतंकियों ने सेना के कैंप पर तब हमला किया जब जवान गहरी नींद में सो रहे थे. हमलावरों ने जवानों पर बम फेंके, जिससे टेंट में आग लग गई और इस तरह इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए, जबकि 19 जख्मी हुए हैं.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास में हुई आपात समीक्षा
इस बड़े हमले के बाद पर दिल्ली गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आपात समीक्षा बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव, रक्षा सचिव, रॉ चीफ, आईबी चीफ के साथ-साथ सीआरपीएफ के डीजी और डीजीएमओ शामिल होकर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव देने के लिए रोडमेप तैयार कर लिया है अजित डोभाल ने कहा कि भारतीय सेना अपना कंट्रोल खो चुकी है
NSA और RAW चीफ ने बाकयदा प्रजेंटेशन देकर बताया रौडमेप....
NSA और RAW चीफ ने बाकयदा प्रजेंटेशन देकर बताया कि पीओके में कितने ऐसे टेरर कैंप हैं. जहां से आंतकी घुसपैठ कर भारत में दाखिला होते हैं. जो कि LOC से लगे हैं. यहा कितने लॉन्चिंग पैड हैं आंतकियो के पास हथियारों का कितना बड़ा जखीरा है. इस जानकारी के के आधार पर अब मोदी सरकार आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए मूड़ में दिख रही है. इसके लिए रणनीति बनाई गई है. आंतिकीयो और उनके आकाओं पर दोहरे स्तर पर कार्रवाई होगी.
- पहली कार्रवाई जम्मू -कश्मीर में आंतिकियो के लिए जो सेफ हाउसेस या हाइड आउट्स है उन्हे निशाने पर लेकर नष्ट्र कर देना है
- दूसरी कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक के भी विकल्प को खुला रखकर , LOC की तरफ से आर्मी ऑपरेशन चलाया जाएगा.
वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके अपनी मंशा बता दी है. उन्होंने साफ कहा कि उरी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.