देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सूबे की त्रिवेंद्र रावत सरकार पर तंज कसने का प्रयास किया है। हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तराखण्ड को भाजपा का बड़ा उपहार। उन्होंने लिखा है कि गेहूं हुआ साढ़े आठ रुपया वहीं चावल पन्द्रह रुपये किलो हो गया है। हालांकि जनता उनकी बात को बिल्कुल भी तवज्जोह नहीं दे रही, पार्टी सूत्रों कि मानें तो पार्टी के भीतर ही उनका काफी विरोध चल रहा है और उनकी बातों को कोई भी तवज्जोह नहीं दे रहा।
ट्वीट में हरीश रावत ने लिखा है कि-
दरअसल, पूर्व सीएम हरीश रावत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन सरकार पर व्यंग्य करना चाह रहे थे जिस पर उन्होनें लिखा कि भाजपा ने दिया उत्तराखण्ड को बड़ा तोहफ़ा। उत्तराखण्ड के डबल इंजन का उपहार चार रुपए किलो गेहूं हुआ साढ़े आठ रुपया, नौ रुपए किलो चावल हुआ पन्द्रह रुपये किलो।
आगे हरदा ने लिखा है कि पहले बिजली पानी के दाम बढ़ाए, फिर चीनी का कोटा बंद किया। गैस के दाम आसमान पहुंचाने और अब ए.पी.एल कार्ड घारक को चार रुपया प्रति किलो गेहूं तथा छह रुपया प्रति किलो चावल मंहगा खरीदना पड़ेगा। हमने देश को सबसे सस्ता गेहूं, चावल दिया और डबल इंजन सरकार ने दाम दुगने कर दिए। मैं इसके विरोध में सोमवार दल बजे गांधी पार्क में सांकेतिक धरने में बैठूंगा।