सुनील रावत, अनूप श्रीवास्तव
रिपोर्टर - कर्ज़ में डूबी है देवभूमि , पैंतालीस हज़ार करोड़ का कर्ज़ है उत्तराखण्ड वो कौन सा मॉडल है आपके पास जिससे आप इस पर अंकुश लगा सकेंगे।
सीएम - मैने अधिकारियों को निर्देश दे दिये हैं कि आय के श्रोतों को कैसे बढ़ाया जाए, कहां पर फ़िज़ूल ख़र्ची हो रही है उसे रोका जाए, राज्य घाटे का प्रदेश हो गया है।
रिपोर्टर - कांग्रेस सरकार पर लगातार सवाल उठाए गए थे उनके द्वार लिए गए वह फ़ैसले जिन पर आप लगातार सवाल उठाते रहे उनका क्या कीजिएगा।
सीएम - जो निर्णय अनुकूल नहीं होगे उनको बदला जाएगा।
रिपोर्टर - लोकायुक्त को लेकर क्या कीजिएगा
सीएम - राज्य के लिये जो अनुकूल एक्ट बने हैं उनको लागू किया जाएगा।
रिपोर्टर - नौकरशाहियों और मॉफियाओं पर नकेल कसने के लिये आप क्या कर रहे हैं।
सीएम - ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
रिपोर्टर - ग़ैरसैण पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है क्या होगा भराड़ीसैंण का?
सीएम - हम जल्द ही गैरसैंण पर निर्णय लेंगे...