नई दिल्ली: उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच छत्तीस का आंकड़ा कहा जाता है लेकिन हरीश रावत पर लगते आरोपों पर किशोर उपाध्याय ने ऐसा बचाव किया की बीजेपी के होश फ़ाक्ता हो गए। BJP इस बात से ख़ासा परेशान है कि जो लोग कल तक एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे उनमें ऐसा क्या हुआ कि अचानक एक दूसरे का बचाव करते नज़र आने लगे. दरअसल दोनों को एक दूसरे का विरोधी माना जाता है लेकिन किशोर उपाध्याय ने बीजेपी के आईटी फंदे पर जिस तरह से सीएम हरीश रावत का बचाव किया उससे बीजेपी के सीने पर सांप लोटने लगे हैं। बीजेपी इस बात को लेकर ज़्यादा चिंता में है कि अगर किशोर उपाध्याय और रावत कहीं मिल गए तो उनका सत्ता में आना दूर की कौड़ी हो जाएगा।
इंडिया संवाद से ख़ास बातचीत में उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि मैं और हरीश रावत दो बैलों का जोड़ा हैं जो कि अंतत: कांग्रेस के लिए ज़मीन तैयार कर रहे हैं। हमारे शुभंकर तो हरीश रावत ही हैं। लेकिन चाहे जो भी हो उत्तराखंड की जनता एक फिर कांग्रस का ही साथ देते नज़र आएगी। आने वाले वक़्त में प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
दरअसल दोनों दिग्गज नेताओं के में शुरू में यह ख़बर थी कि दोनों के बीच बिल्कुल बनती नहीं है लेकिन जिस तरह से कांग्रस के दिग्गज नेता और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने हरीश रावत का बचाव किया इससे बीजेपी के भीतर बेचैनी होने लगी है। बीजेपी के भीतर इस बात को लेकर भीरी चिंता हो गई है कि किशोर उपाध्याय का साथ अगर आने वाले वक़्त में हरीश रावत को मिला तो कांग्रेस की उत्तराखंड में वापसी पूरी तरह से संभव है।