देहरादून : उत्तराखंड में नई सरकार के आते ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया. एक घंटे चले इस सफाई अभियान में कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल हुए. वहीँ उत्तराखंड में नई सरकार आते ही केंद्र सरकार ने नमामि गंगे परियोजना के तहत 662 करोड़ रूपये का बजट उत्तराखंड को दे दिया है.
इस बजट को पाने के लिए ढाई साल से जद्दोजहद हो रही थी. उत्तराखंड का पेयजल निगम इस पैसे से उत्तराखंड में नदियों में गिरने वाली सीवर पर काम करेगा. इससे पहले एनजीटी ने पेयजल निगम से इसको लेकर कड़े सवाल भी पूछे थे.
पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक ने इंडिया संवाद को बताया कि इस पैसे से नदी में गिरने वाले नाले को एक ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाया जाएगा. उत्तराखंड के नए सीएम के सामने गंगा की सफाई को लेकर इसलिए भी चुनौती है क्योंकि केंद्र सरकार ने उन्हें पहले से ही उत्तराखंड में नमामि गंगे का काम सौंपा है.