लखनऊ : यूपी में बीजेपी की नवनिर्मित योगी सरकार एंटी रोमियो स्क्वॉड पर काम शुरू करने के लिए अपनी कमर कस चुकी है. जिसके चलते सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किये गए वायदे को पूरा करने के लिए योगी सरकार 100 दिनों का एजेंडा तैयार कर रही है. इसके अंतर्गत किसानों की कर्ज माफी, कत्लखाने, गन्ना किसानों की समस्याएं, महिला सुरक्षा जैसे अहम मुद्दें हैं. जिन पर 100 दिनों के अंदर काम किया जाएगा.
किसानों और महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा बड़ा
योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रदेश में किसानों की समस्याएं और महिला सुरक्षा का मुद्दा बहुत बड़ा है. इसे जल्द से जल्द निपटाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि विकास के फैसले लेने में सरकार कोई देरी नहीं करेगी. एंटी रोमियो स्क्वॉड के बारे में बताते हुए मौर्य ने कहा है कि इसका धर्म या जाति से कोई लेना देना नहीं है. अगर कुछ लोग ऐसा सोचते हैं तो यह गलत है.
अपराधियों पर लगेगी लगाम
सीएम आदित्यनाथ योगी के शपथग्रहण के दिन ही इलाहाबाद में बीएसपी नेता की हत्या कर दी गई. इस सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा है कि यह घटना बेहद दुखद है. हम अपराधियों को कतई नहीं बख्शेंगे. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा तो उसे कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा और उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. मौर्य ने यह भी बताया कि हर्दय नारायण दीक्षित उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष होंगे. उन्होंने कहा कि अप्रैल के पहले हफ्ते में विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है. आज तारीख तय हो सकती है.