मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 30,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. मई के डेरिवेटिव्स अनुबंधों की कमजोर शुरुआत के बीच सेंसेक्स 82.21 अंक या 0.27 प्रतिशत टूटकर 29,947.53 अंक पर आ गया.
वैश्विक बाजारों के कमजोर रख से भी बाजार में गिरावट आई. कल के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से नीचे आया था. कल सेंसेक्स 103.61 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 34.35 अंक या 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 9,307.80 अंक पर आ गया.
आज अक्षय तृतीया है और इस पर्व पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. आभूषण विक्रेताओं को अक्षय तृतीया पर्व पर सोने की बिक्री 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की उम्मीद है. इसकी एक वजह यह भी है कि इंटरनैशनल मार्कीट में सोने की कीमतें बढ़ने के बावजूद घरेलू स्तर पर कीमतों में इस हद तक इजाफा नहीं हुआ है.
बता दें कि हिंदू पर्व अक्षय तृतीया को एक पावन पर्व माना जाता है. इस मौके पर लोग घर में नए सामान या सोने के आभूषण खरीदते हैं. बैसाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया अक्षय तृतीया कहा जाता है.
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण व्यापार महासंघ के अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल ने बताया, हमें पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अक्षय तृतीया की बिक्री में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में सोने की दरें और मजबूत होने की उम्मीद है.