नई दिल्ली : कुछ समय पहले भारतीय पनडुब्बी स्कॉर्पियन के कई सीक्रेट जानकारियां लीक होने की घटना को लेकर वरिष्ट वकील प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाये हैं। भूषण ने खुलासा किया कि पनडुब्बी लीक मामले में अमेरिकी सख्स सी एडमंड्स एलन में मोदी सरकार को पत्र लिखकर बताया है कि आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा ने पनडुब्बी लीक में हनी ट्रैप यानि वेश्याओ का इस्तेमाल किया था। उसने दावा किया कि वेश्याओ के जरिये डिफेन्स के कई अधिकारियों और बीजेपी सांसद वरुण गांधी के जरिये सीक्रेट जानकारियां प्राप्त की गई।
भूषण ने दावा किया कि हमारे पास 100 से ज्यादा ऐसे फोटोग्राफ है जिनमे डिफेन्स अधिकारी और बजो सांसद वरुण गांधी आपत्तिजनक स्थिति में हैं। हथियारों के व्यापार ी अभिषेक वर्मा को कुछ साल पहले सीबीआई ने रक्षा अधिकारियों को रिश्वत देने और 'नेवी वार रूम लीक' मामले में गिरफ्तार किया था. बाद में उसे जमानत मिल गई थी। बीती 16 सितंबर को एडमंड्स एलन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र भेजा था।
इसमें उन्होंने वरुण गांधी पर हथियारों के व्यापारी अभिषेक वर्मा को रक्षा मामलों से जुड़ी गोपनीय जानकारी देने का आरोप लगाया है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार इस पत्र में कहा गया है कि अभिषेक ने वरुण गांधी को उनकी विदेशी एस्कॉर्ट महिलाओं और वेश्याओं के साथ खिंचीं तस्वीरों के ज़रिये ब्लैकमेल किया था।
उसने इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए वरुण से रक्षा मामलों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की थी, जो हथियार निर्माताओं के काफी काम की थी. बताया जाता है कि एडमंड्स ने इस पत्र के साथ पीएमओ को कुछ तस्वीरें भी भेजी हैं। हथियारों के व्यापारी अभिषेक वर्मा को कुछ साल पहले सीबीआई ने रक्षा अधिकारियों को रिश्वत देने और 'नेवी वार रूम लीक' मामले में गिरफ्तार किया था बाद में उसे जमानत मिल गई थी।