दिल्ली : अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वोट भी दिल्ली मे है. तो MCD चुनाव में वोट डालने से पहले ये जान लीजिए कि दिल्ली MCD का काम क्या है? दिल्ली MCD राजधानी में क्या क्या करती है? दिल्ली में तीन म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन हैं.
MCD के काम
टाउन प्लानिंग.
सार्वजनिक स्थानों का विकास करना और उनकी देखरेख करना.
आबादी को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना जिसमें जल संसाधनों का विकास और रखरखाव करना.
शहर की स्वच्छता.
जनता के लाभ के लिए स्कूल और कॉलेज चलाना.
जन स्वास्थ्य के लिए अस्पतालों को चलाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयास करना.
अग्निशमन क्षमताओं का विकास और उन्हें बनाए रखना.
वाटर फ्रंट/रिवर फ्रंट का विकास.
जनता से अलग अलग तरह की टैक्स वसूली जिससे ऊपर तमाम कार्यों के लिए फंडिंग हो सके.
इन कामों में से कुछ ऐसे हैं जो नाम से ही जाने जाते हैं. इनकी बात करें तो MCD डेथ सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, ट्रेड लाइसेंस, हाउस टैक्स, अतिक्रमण हटाने का काम करती है. MCD सड़कों पर 4 फीट तक के नालों की सफाई करती है. अवैध बैनर पोस्टर हटाने का काम भी एमसीडी के जिम्मे है.