नई दिल्ली : नोकिया का फोन 80-90 के दशक के हर इंसान के दिल के करीब था. जिस फोन के किस्से आज वह दोस्तों को बताते है फिर से वह फोन मार्केट में लॉन्च हो गया हैं. जी हां कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर फीचर फोन Nokia 3310 को फिर से लॉन्च कर दिया हैं . वह भी 1 महीने की स्टैंडबाइ टाइम के साथ. वही दूसरी ओर Nokia अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन Nokia 3, 5 और 6 के साथ टेक मार्केट में री-एंट्री कर चुकी है.
17 साल बाद लॉन्च हुआ Nokia 3310 हैंडसेंट के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
नोकिया के मालिकाना हम अब HMD ग्लोबल नामक कंपनी के पास हैं. भारत में इन फोन्स को यूजर्स कुछ दिनों के बाद खरीद सकेंगे. नोकिया 3310 के अपडेटेड वर्शन में भी लोकप्रिय पुराना सांप वाला गेम और पुरानी रिंगटोन के साथ मिलेगा. नोकिया यह स्नेक गेम फेसबुक मेसेंजर ऐप पर भी उपलब्ध कराएगा. सबसे खास बात यह होगी कि इसका स्टैंडबाय टाइम 1 महीने तक का होगा.
पॉपुलैरिटी को देखते हुए कीमत में बदलाव
नोकिया 3310, 3, 5 और 6 इसी साल के दूसरे क्वॉर्टर से बाजार में बिक्री के लिए आ जाएंगे. नोकिया 3 ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत 9,800 रुपये रखी गई है. इनकी बॉडी मेटल की बनाई गई है. यह कंपनी का सबसे सस्ता ऐंड्रॉयड फोन होगा. नोकिया 5 चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगा. नोकिया के तीनों स्मार्टफोन्स में लैमिनेटेड गोरिल्ला ग्लास दिया गया है और इनमें खासियत यह है कि इन सभी फोन में गूगल क्लाउड के जरिए अनलिमिटेड स्टोरेज भी मिलेगा.
नोकिया 5 के फीचर्स:
स्क्रीन: 5.2-inch (720 x 1280)
ओएस: ऐंड्रॉयड 7.0 नूगट
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 430
RAM: 2GB
स्टोरेज: 16 GB
कैमरा: रियर 13MP, फ्रंट: 5MP
भारत में अनुमानित कीमत: 15 हजार रुपये से कम
नोकिया 6 के फीचर्स:
स्क्रीन: 5.5 इंच फुल एचडी
ओएस: ऐंड्रॉयड 7.0 नूगट
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 430
बैटरी: 3,000 mAh
RAM: 4GB
स्टोरेज: 64GB
कैमरा: रियर 16MP f/2.0, फ्रंट: 8MP f/2.0
आॅडियो: डॉल्बी एटम्स
भारत में अनुमानित कीमत: 20 हजार रुपये से कम
ब्रिटेन के इस पूर्व सैनिक के पास है सबसे पुराना नोकिया 3310 देखें वीडियो....