लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी का संकल्प लोक कल्याण है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले निर्धन लोगो का मुफ्त मकान मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्टी प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने वर्ष 2018 तक 9 लाख 70 हजार 108 मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित करके निर्धनों को उनकी अपनी छत मुहैया कराने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा दिये है।
योगी सरकार गरीबी उन्मूलन को समर्पित
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबी उन्मूलन को समर्पित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अन्त्योदय के लक्ष्य के साथ सरकारी योजनाएं लागू करने के लिए निर्णण ले रही है। प्रदेश सरकार ने पहले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र व गरीबो को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का कार्य किया। पेंशन योजना में वृद्धि करना, खूब पढ़ो आगे बढ़ो, जैसी अनेकों योजनाएं गरीब कल्याण को समर्पित योजनाएं बनाकर अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र के किये गये वादों को पूरा करने का काम किया है।
सबको मिलेगा साल 2022 तक मकान
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार ने केन्द्र सरकार की पहल के बावजूद पिछले एक वर्ष में इस योजना में एक भी मकान बनाने का प्रयास भी नहीं किया। वहीं अब प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री के सबको आवास के 2022 के लक्ष्य को पूरा करने में प्रदेश सरकार व्यापक पहल कर रही है। प्रदेश की योगी सरकार के प्रति जनता का विश्वास कायम हुआ है प्रदेश के 6,37000 लोगों ने इस योजना में पंजीकरण कराया है।