प्रतापगढ़ पट्टी : कुर्मी वोटरों की नाराजगी के भय से अपना दल से पीएम मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनी अनुप्रिया पटेल दो दिन पहले रायबरेली में बीजेपी के प्रत्याशी के लिए सिर्फ इसलिए वोट मांगने नहीं पहुंची कि कहीं उनकी बिरादरी का वोटर उनसे नाराज न हो जाये. गोरतलब है कि उन्हें बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव में उन्हें अपना स्टार प्रचारक बनाया है. यही नहीं उन्हें इस काम के लिए एक प्लेन भी दिया गया है. बावजूद इसके शनिवार को रायबरेली में उनका प्लेन सिर्फ इस वजह से लैंड नहीं हुआ कि जिस विधानसभा सिट पर उन्हें प्रचार करने जाना था. उसी सीट से बसपा के टिकट पर एक कुर्मी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है. जिसके चलते वह रायबरेली में बीजेपी के समर्थन में वोट मांगने नहीं पहुंची.
कुर्मी वोटरों को लुभाने कि कहा बीजेपी का हेलीकॉप्टर और एंजेडा अपना दल का
सूत्रों के मुताबिक केंद्र में ही नहीं यूपी में भी अपना दल इस बार यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही मोदी सरकार की कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया यूपी विधानसभा चुनाव में अपने कुर्मी वोटरों को किसी भी सूरत में नाराज नहीं करना चाहती क्योंकि वह सूबे में बीजेपी से गठबंधन में मिलीं अपनी सभी सीटों पर अपना दल का परचम लहराना चाहती हैं. बताया जाता है अनुप्रिया बीजेपी का हेलीकाफ्टर लेकर निकली तो प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने, लेकिन उनका एजेंडा अपना दल की सभी सीटों को जीतने का है. ताकि यूपी में बीजेपी की सरकार बने तो अपना दल के जीते हुए विधायकों को भी बीजेपी के विधायकों के साथ मलाईदार विभाग में बैठाला जा सके.
यूपी चुनाव में बीजेपी ने स्मृति ईरानी की जगह चुना अनुप्रिया को
फिलहाल अपना दल की मुखिया अनु का मुख्य ध्यान यूपी के चुनाव में बीजेपी के साथ जहाँ साझे की सरकार में अपना दल की भागीदारी बढाने की है, वहीँ वह यह भी चाहती हैं की बीजेपी भी अधिक से अधिक सीट जीते ताकि इस बार यूपी की सत्ता में अपना दल पहली बार अपनी पार्टी के जीते विधायक को मंत्री बना कर खाता खोल सके. बहरहाल यूपी में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो ऐसा पहली बार होगा की अपना दल से विधायक बने नेता सरकार में मंत्री बन सकेंगे.