लखनऊ : मेरठ के कंकरखेड़ा में सरधना रोड पर वक्फ की नौ बीघा जमीन पर धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद वक्फ बोर्ड के चेयरमैन समेत चार के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इस मामले में शिया वक्फ के चेयरमैन समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया गया था। उल् लेख नीय है 20 अप्रैल को कंकरखेड़ा कोतवाली के ठठेरवाड़ा निवासी शहजाद अब्बास नकवी की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपियों ने ले लिया था हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे
मामले में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी पुत्र सैय्यद मोहम्मद जकी निवासी 394/13ए कश्मीरी, थाना सादतगंज लखनऊ, मुंतजीर निवासी जाफरिया कालोनी ठाकुरगंज, जिया अब्बास निवासी अब्दुल्लापुर भावनपुर, अख्तर अब्बास निवासी जैदीफार्म नौचंदी, दानिस अब्बास, अब्दुल वाहिद, मोबिन कुरैशी, गुलाम सैयद रिजवी, उत्सव, राहुल, मूलचंद मित्तल समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया था। मुकदमे में रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों को भी नामजद किया था। सभी आरोपियों ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे ले लिया था।
पुलिस ने जुटाए 4 आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य
पुलिस अभी तक शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी, मुंतजिर, जिया अब्बास और अख्तर अब्बास के खिलाफ ही साक्ष्य जुटा पाई है। पुलिस ने 19 जुलाई को चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि चार के खिलाफ चार्जशीट देने के बाद अभी विवेचना जारी है। सभी ने अदालत से गिरफ्तारी स्टे ले लिया है, जिसके चलते गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।