प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी (IIPE) को स्थापित करने को मंजूरी दी?
(a) सूरत
(b) जामनगर
(c) विशाखापत्तनम
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 12 अप्रैल, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विशाखापट्नम (आंध्र प्रदेश) में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी (11PE) को स्थापित करने को मंजूरी दी।
- इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने इस संस्थान के स्थापना हेतु 655.46 करोड़ रुपये दिए जाने को भी मंजूरी दी।
- यह संसद में पारित अधिनियम के तहत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान होगा।
- यह संस्थान आईआईटी की तरह डिग्री दे सकेगा और इसका संचालन ढांचा भी आईआईटी की तरह होगा।
संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160972
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-setting-up-of-indian-institute-of-petroleum-and-energy-at-visakhapatnam-in-andhra-pradesh/?comment=disable